लहसुन प्याज के गोदाम से 50 कट्टे लहसुन कीमती 5 लाख चोरी

0


शिवपुरी । जानकारी के अनुसार शाहरूख राइन पुत्र सलीम राइन निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी शिवपुरी, जिला शिवपुरी म.प्र. का निवासी है और आड़त की दुकान कर अपना व अपने परिवार का जीवनयापन करता है।


यह कि घटना दिनांक 09.12.2024 को समय सुबह 10:00 बजे की है कि युवक ने किराये पर लिये गये लहसुन, प्याज का गोदाम ईटमा रोड, रेल्वे ब्रिज से आगे शिवपुरी में स्थित है जहां पर युवक के 50 लहसुन के कट्टे रखे थे और वहां पर गोदाम मालिक रामगोपाल वर्मा निवासी सियाराम बाबा की कुटिया शिवपुरी का चौकीदार रात के समय चौकीदारी करता है। जिसका नाम पता नही हैं।


 आज सुबह जब युवक का कर्मचारी गफ्फार खांन निवास लाल माटी शिवपुरी गोदाम पर पहुंचा तो उसने देखा कि गोदाम की पिछली दीवार टूटी पाई गई जब उसने गोदाम के अंदर जाकर देखा तो गोदाम में रखे लहसुन के 50 कट्टे जिनकी लगभग 5 लाख रूपये है जो चोरी हो गये हैं जिसकी जानकारी युवक को दी तब युवक गोदाम पर पहुंचा इसके बाद युवक व उसके कर्मचारियों ने चोरी गये माल की आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई पता नही चला है आपास कुछ दूरी पर खेत में थोडा-थोडा लहसुन बिखरा मिला हैं। जिससे युवक काफी परेशान और भयभीत बना हुआ है। जब युवक द्वारा गोदाम पर चौकीदारी करने वाले चौकीदार से पूछा तो बोल रहा है कि मुझे कुछ नही पता है, पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top