शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौंड (भा0पु0से0) के निर्देशन मे एवं अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मूले (रा0पु0से0) , एस.डी.ओ.पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के नेतृत्व मे जिला मे चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ स्मैक ,गाजा , अवैध शराब के विरुध्द विशेष अभियान के पालन मे थाना प्रभारी अमोला राज कुमार सिह चाहर द्वारा आज दिनांक 24.07.24 को जरिये मुखविर सूचना पर थाना अमोला के सामने शिवपुरी झांसी हाईवे रोड पर चैकिंग दौराने स्विफ्ट गाडी को स्टोपर लगाकर एव फोर्स के मदद से रोककर चैक किया जिसके चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम उमेश पुत्र अशोक कुमार झां उम्र 24 साल नि0 बाचरोन चौराहा पिछोर एवं साथ मे बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामेन्द्र सिंह पुत्र बतीराम जाटव उम्र 21 साल नि0 नई बस्ती भौती का होना बताया जिनके कब्जे से 22 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब एवं स्विफ्ट गाड़ी कुल कीमती 588000 रुपये की जप्त किया गया । उक्त आरोपी के विरुध्द थाना अमोला पर अपराध क्र 224/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
सराहनीय योगदान- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि. राज कुमार सिंह चाहर, , सउनि सतीश जयंन्त हाईवे चौकी प्रभारी अमोलपठा तिराहा , सउनि. वासुदेव प्रसाद , प्रआर.भीकम जोशी , आर.804 संदीप राठौर, आर. 144 नगेन्द्र जाट , आर. 984 हीरेन्द्र सिह , का सराहनीय योगदान रहा है।