नाबालिक बालक/बालिकाओं के दस्तयाबी कार्यवाही, पुलिस थाना पिछोर ने धारा 137(2) बीएनएस के मामले मे सक्रियता से कार्यवाही करते हुए अपहृता को 24 घण्टे के अंदर सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया

0


शिवपुरी । दिनांक 19.12.24 को थाना पिछोर क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिग लड़की जो स्कूल जाने की कहकर बिना बताये घर से कही चली गई थी जिसकी तलाश उसके परिजनो ने कई जगह की परेशान होकर थाने पर आये जिस पर से पुलिस ने अपराध क्रमांक 628/24 धारा 137(2) बी नएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पिछोर पुलिस व्दारा सक्रीयता से त्वरित कार्यवाही करते हुए अपह्रता की तलाश की गई एवं जिसे मुखबिर सूचना पर से गोराघाट जिला दतिय से पुलिस व्दारा अपहृता को विधिवत दस्तयाब किया गया, थाना पिछोर पुलिस व्दारा तत्परता से  कार्यवाही करते हुए अपहृता को 24 घण्टे के अन्दर दस्तयाब किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई, सहा क उप निरीक्षक दीनदयाल शर्मा, आर. जितेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top