शिवपुरी क्षेत्र में कार्यरत अजीत सीड्स प्रा लि कंपनी के टमाटर 1153 ने इस वर्ष भी अपना शानदार प्रदर्शन कायम रखा

0


शिवपुरी । विगत कई वर्षों से शिवपुरी क्षेत्र में कार्यरत अजीत सीड्स प्रा लि कंपनी के टमाटर 1153 ने इस वर्ष भी अपना शानदार प्रदर्शन कायम रखा और किसानों को काफी अच्छा मुनाफा हुआ। किसानों का कहना हैं कि इस टमाटर को व्यापारी बहुत ज्यादा पसंद करते है । वहीं जो किसान जमीन का टमाटर लगाते हैं उनका कहना है कि उनका टमाटर भी तार बांस की कीमत में जाता है । पिछले दिनों 17 तारीख से 21 तारीख तक कम्पनी द्वारा शिवपुरी क्षेत्र के आस पास के गांव में फसल प्रदर्शन कार्यक्रम किए जा रहे हैं और किसानों को सम्मानित किया जा रहा है।

कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने किसानों को जानकारी देते हुए अजीत कंपनी के सभी बीजों और उनमें आने वाली बीमारी से बचाव हेतु काफी अच्छे परामर्श दिए।

वहीं कंपनी प्रतिनिधि सुमित सिंह सिकरवार ने बताया कि वह पिछले 3 वर्षों से शिवपुरी क्षेत्र में कार्यरत हैं और अब तक उन्होंने अजीत कम्पनी के 1153 टमाटर को कई क्षेत्रों के किसानों को लगाने की सलाह दी है और काफी अच्छे परिणाम भी देखने को मिले है वहीं उन्होंने यूट्यूब के माध्यम से भी किसानों को अजीत 1153 टमाटर की जानकारी अपने चैनल APKA KISAN MITRA* से देते हैं।

कंपनी अपने टमाटर और अन्य सभी सब्जी फसल पर निरंतर अच्छे परिणाम देने का काम करती रही है ।और आगे भी इस तरह के फसल प्रदर्शनी कार्यक्रम  होंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top