शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही

0

 


शिवपुरी ।  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में दिनांक 27.11.2024 को मुखबिर सूचना पर रवाना होकर ग्राम बमना के आगे दुबे दाऊ की टेक कछौआ रोड़ कच्चे रास्ते पर पहुंचे तो एक अल्टो कार MP07CF0331 खड़ी दिखी तभी पुलिस को देखकर गाड़ी से एक व्यक्ति उतरकर भागा एवं दूसरा व्यक्ति जो ड्रायवर साईड बैठा हुआ था उसे पकड़ा, भागे हुए व्यक्ति का पीछा किया जो वह झाड़ियो मे जंगल तरफ भाग गया जो नही मिला गाडी मे बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अभिनंदन पुत्र अजब सिंह लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम राजपुर थाना पिछोर का होना बताया एवं भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसका नाम सोनू कुर्मी निवासी बाचरौन का होना बताया, गाड़ी को चैक किया तो गाड़ी में 12 पेटी देशी मदिरा प्लेन की होना पाया तब उक्त व्यक्ति से शराब लाने ले जाने व रखने का लायसेंस मांगा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस नही होना बताया। आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी के कब्जे से 12 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल वजन 108 लीटर एवं अल्टो कार जप्त कर आरोपी अभिनंदन लोधी को गिरफ्तार किया गया वापसी पर आरोपी अभिनंदन लोधी व सोनू कुर्मी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

बरामद मालः -

01. 12 पेटी देशी मदिरा प्लेन में कुल 108 लीटर शराब कीमती 31200 रु.

2. एक अल्टो कार क्रमांक MP07CF0331 कीमती 4 लाख रुपये

भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिहं मावई, सउनि अरविन्द सगर, आर. देशराज गुर्जर, आर. अरूण मेवाफरोस, आर. बचान सिंह तोमर, आर. माँगीलाल गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top