शिवपुरी । यातायात पुलिस द्वारा आज आम रास्ते पर वेवजह तेज आवाज में डीजे बजाते हुए एक डीजे को जप्त किया गया। बाद जिसका ध्वनि प्रदूषण में ₹5000 का जुर्माना किया गया है । आगे भी जो डीजे तेज आवाज में बेवजह या समय अवधि के बाद भी डीजे बजाते मिलेंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।