शिवपुरी । जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मनियर में रहने वाले गजेंद्र सिंह भदौरिया पुत्र जगमोहन सिंह भदौरिया उम्र 37 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया की वह ट्रेवल्स का काम करता है। कल शुक्रवार की रात 11 बजे वह कृष्णा होटल पर अहमदाबाद की सवारी बस में बैठाकर बाइक से अपने घर मनियर आ रहा था। तभी बड़ौदी के पास एक तेज रफ्तार बुलेरो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार हेतु शिवपुरी के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।