अस्पताल में गंदगी और स्वास्थ्य कर्मी नदारद देख शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी

0

 


आधी रात करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

शिवपुरी ।  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरुवार की रात्रि अपने प्रभार वाले जिले शिवपुरी के करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में व्याप्त गंदगी और डयूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों की गैरमौजूदगी ने उन्हें हैरान कर दिया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के हालातों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि व्यवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं किया तो सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी।

प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने करैरा कृषि उपज मंडी पहुंचकर किसानों को खाद वितरण में आ रही समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लिया। उन्होंने मौके पर पहुँचकर खाद वितरण बहाल करवाया और किसानों को सुचारू एवं बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि आपकी हर समस्या का समाधान आपके सेवक की पहली प्राथमिकता है।

प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने करैरा शहर में मोटरसाइकिल से भ्रमण कर सफ़ाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और जन समस्याएँ सुनीं। इसके साथ ही पीने के पानी की आपूर्ति हेतु संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर अधिकारियों को सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस तथा स्थानीय निकाय और विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी भी ऊर्जा मंत्री के निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top