शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु थाना प्रभारी यातायात रनि. रणवीर सिंह यादव द्वारा आज शहर के ट्रांसपोर्ट संचालक एवं ट्रक यूनियन के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें शहर के करीब 40 ट्रांसपोर्ट संचालक एवं ट्रक यूनियन के सदस्य उपस्थित हुए। बैठक में शहर में अच्छी यातायात व्यवस्था को लेकर सभी से चर्चा की गई एवं सुझाव माँगे गये। जिसमें ट्रांसपोर्ट संचालकों द्वारा कुछ अपनी समस्याऐ बताई गई जिसमें मुख्य रूप से प्रातः 07.00 बजे से पूर्व शहर में प्रवेश किये गये वाहनों को दोपहर 03.00 बजे से 04.00 बजे के मध्य शहर से बाहर निकालने के संबंध में आग्रह किया गया । उक्त समस्या के हल करने हेतु ट्रक संचालकों को आश्वस्त किया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों से इस समस्या के संबंध में चर्चा कर शीघ्र हल निकाला जायेगा। सभी को निर्देशित किया गया कि नो एन्ट्री समय में भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगें इस संबंध में कोई छूट प्रदान नही की जायेगी।
बैठक में उपस्थित सभी ट्रांसपोर्ट संचालको को निर्देश किया गया कि आपका कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में वाहन न चलाये, नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। ट्रान्सपोर्ट व्यवसासियों द्वारा बैठक में यातायात पुलिस का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
थाना प्रभारी यातायात द्वारा बैठक में उपस्थित सभी लोगों से शहर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु सहयोग करने एवं यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट