लाश मिलने से फैली सनसनी परिजनों ने लगाया पुरानी रंजिश के चलते भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं परिवार जनों पर हत्या का आरोप

0

 


रिजनों ने लगाये पुलिस थाना घेराव कर पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के सामने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे

शिवपुरी। जिले के पिछोर में मायापुर थाना अंतर्गत ग्राम तेरही में तेरही में लाश मिलने से फैनी सनसनी परिजनों ने लगाया पुरानी रंजिश के चलते भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं परिवार जनों पर हत्या का आरोप लगाया मृतक का नाम बुंदेल सिंह यादव है परिजनो ने हत्या की आशंका जताई है परिजनो का आरोप है कि हम खेत पर पानी दे रहे थे तभी  उनकी हत्या कर दी और जब हम उनकी डेड बॉडी लेकर मायापुर थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने हमारी कोई सुनवाई नहीं की जिससे हम लोगों ने थाने का घेराव कर दिया पुलिस हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रही है मृतक के भाई ने पुलिस पर पैसे लेने की भी आरोप लगाए हैं मृतक के परिवार जनों ने थाने का घेरा करते हुए लास्ट थाने के सामने रखकर जब तक FIR नहीं होगी तब तक अंतिम संस्कार नहीं करने को कहा है सुबह 8:00 से ही मृतक के परिजनों ने मायापुर थाने के सामने डेड बॉडी रखकर चक्का जाम लगा दिया


 परिजनों ने मर्ग कायम कर विवेचना के लिए थाने के सामने जाम लगा दिया है पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

जानकारी के अनुसार मायापुर थाना सीमा में आने वाले गांव तैरही गांव में निवास करने वाले बुंदेल सिंह यादव उम्र 50 साल पुत्र खलक सिंह यादव की लाश महुआ रोड पर सड़क किनारे एक 5 फुट गहरे गड्ढे में मिली है। मृतक की बाइक गड्ढे के पास ही पड़ी मिली है। मृतक के मुंह से खून निकल रहा था,और उसकी छाती पर चोट और शरीर पर ककंडो के निशान है संभव:माना जा रहा है कि गड्ढे में पड़े पत्थर पर गिरने से यह निशान आया है।


बुंदेल सिंह के चचेरे भाई जितेंद्र यादव का कहना है कि भाई की हत्या पुराने विवाद को लेकर की गई


यह बोली पुलिस

मायापुर थाना प्रभारी का कहना है कि आज सुबह चौकीदार ने सूचना दी है कि कोई एक्सीडेंट हो गया है मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की एक व्यक्ति गड्ढे में पड़ा है,जांच तो पता चला की उसकी मौत हो गई। पास में ही उसकी बाइक पडी हुई है मृतक की पहचान बुंदेल सिंह यादव के रूप में हुई है। मृतक के मुंह से खून आ रहा था। मामला संदिग्ध है मृतक के परिजन चार लोगों पर हत्या के आरोप लगा रहे है,फिलहाल इस मामले में पीएम की रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाऐगी।


सुबह से चक्का जाम,हत्या की एफआईआर पर अडे

सुबह से इस मामले को लेकर मृतक के परिजन हत्या का मामला दर्ज करने को लेकर मृतक की लाश को मायापुर थाने के सामने रखते हुए चक्का जाम कर हुए है। मौके पर मायापुर थाना सहित खनियाधाना और पिछोर थाने का पुलिस बल मौजूद है,चक्का जाम की सूचना मिलते ही पिछोर एसडीओपी मौके पर पहुंच गई है और मृतक के परिजनों को समझाइश दे रहे है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच में लेते है फिर पीएम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्यवाही करेगें।

इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष का नाम आते है राजनीति शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक बुंदेल सिंह यादव और लोकेन्द्र सिंह यादव का वर्षों पुराना सरपंची के चुनाव को लेकर विवाद चल रहा है। मौके पर कांग्रेस के नेता भी पहुंच गए है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top