यातायात प्रभारी नहीम खान के अनुसार गौवंश के सींगों में लगाई रेडियम स्ट्रिप

0

 


दतिया । हाईवे पर गौ-वंश के समूहों के कारण आए दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस ने एक कारगर और अनोखा तरीका ढूंढा है। इस तरीके से पुलिस जहां आवारा पशुओं की वजह से होने वाले हादसों पर रोक लगाने में कामयाबी हासिल करने के लिए उन्होंने एक पहल शुरू की है। जिसमें आवारा पशु खासतौर से गायों को भी इन हादसों से बचाया जा सकेगा। बता दें कि हाईवे पर विचरण करने वाली गायों के वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता ही रहता है। इस बात से परेशान पुलिस ने नई तरकीब निकालते हुए गायों के सींगों पर रेडियम स्ट्रिप लगा दी है। इससे यह होगा कि जब कोई वाहन सड़क से गुजरेगा तो गायों के सींग पर लगा रेडियम दूर से चमकने लगेगा, जिससे वाहन चालक अपने वाहन को समय रहते नियंत्रित कर लेगा और दुर्घटना से बच जाएगा। 



     यातायात पुलिस ने गुरुवार रात इस अभियान को ग्वालियर झांसी हाईवे से शुरू किया है। ताकि गौ-वंश के कारण सड़क दुर्घटना का शिकार लोग न हो सके और गौ-वंश भी सुरक्षित रहें। इस अभियान को पूरे जिले में चलाने की भी प्लानिंग पुलिस कर रही है। यातायात प्रभारी नईम खान ने बताया कि रात के समय वाहनों के सामने गौ-वंश के आने से एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ जाती है। इससे न केवल गौ-वंश बल्कि लोग भी दुर्घटना की चपेट में आ जाते हैं। कई बार इससे लॉ-इन- ऑर्डर की स्थिति बिगड़ भी जाती है। दुर्घटना को रोकने के मकसद से गौ-वंश की सींगों में रेडयिम स्ट्रिप लगाने का अभियान शुरू किया गया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top