महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया भव्य अन्नकूट का आयोजन

0


शिवपुरी । महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया भव्य अन्नकूट का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति द्वारा विशाल अन्नकूट का आयोजित किया गया शिवपुरी : अग्रवाल समाज तत्वावधान मे शिवपुरी के त्रिवेणी वाटिका में विशाल अन्नकूट में सोमवार को महल रोड स्थित त्रिवेणी वाटिका में अग्रसेन अन्नकूट प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अध्यक्षता । सर्वप्रथम समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माला पहनाकर आरती की और उन्हें भोग एवं अन्नकूट का प्रसाद अर्पित किया।  समिति की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद डिस्पोजेबल डिब्बों में पैक कर समाज के प्रत्येक परिवार को उपलब्ध कराया महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति के लोगों ने बताया की हमारी समिति 2014 से यह अन्नकूट का आयोजन करवाते आ रहे है और आगे भी करवाते रहेंगे और वही दूसरी ओर अन्नकूट के दौरान दीपावली मिलन समारोह भी मनाया गया और वही समिति के लोगों ने आगे जानकारी देते हुए बताया हमारी समिति द्वारा कहीं ऐसे प्रोग्राम है जो हम करवाते आ रहे है जैसे की वस्त्र दान और रामनवमी पर विशाल भंडारा जो की सुबह 10: बजे से शुरू होता है वाह शाम 7:बजे तक चलता है जन्माष्टमी पर मटकी का प्रोग्राम भी समिति द्वारा करवाया जाता है जिसमें लाखों का इनाम रखा जाता है यह प्रोग्राम गुरुद्वारा चौक पर भव्य रूप से मनाया जाता है


इस अवसर पर उपस्थित रहे समाजसेवी राकेश गर्ग टिल्लू भैया संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संदीप गुप्ता सुदर्शन प्रधान रामेश्वर गुप्ता विनोद गुप्ता महिला में अंजली गुप्ता मिली गुप्ता रेखा गुप्ता सपना अग्रवाल उपस्थित रहे।

शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top