सर्प मित्र पठान ने माधव नेशनल पार्क में सतनवाड़ा रेंजर की अनुमति में छोड़े तीन इंडियन पाइथन अजगर सांप

0


शिवपुरी । खबर नरवर में रहने वाले सर्प मित्र सलमान पठान ने सतनवाड़ा रेंजर की अनुमति में आज तीन खतरनाक इंडियन रॉक पाइथन अजगर को माधव नेशनल पार्क में छोड़ा है सतनवाड़ा रेंजर द्वारा सतनवाड़ा से उड़न दस्ता गाड़ी भिजवा कर भारी भरकम अजगर सांपों को नेशनल पार्क में लाया गया और पठान ने तीनो अजगर सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया पठान ने बताया अजगर सांप जंगल के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है और ज्यादातर पानी वाले इलाको पर अजगर सांप अपना बसेरा करता है बस्ती से निकलकर पठान जंगली जीव एवं खतरनाक सांपों को सुरक्षित पड़कर उन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ने का कार्य किया करते है  आज तीन खतरनाक अजगरों को पठान ने सतनवाड़ा रेंजर की अनुमति में जंगल में छोड़ा।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top