झांसी । ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने शुक्रवार की देर रात शिवपुरी में भ्रमण किया। उन्होंने देहरदा चौराहा, खरेह विद्युत सबस्टेशन का निरीक्षण किया और अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी मंत्री देर रात भ्रमण के लिए निकले। सबसे पहले देहरदा चौराहे पर खंभे से लाइट की केवल खुले में और नीचे होने पर सुधार के निर्देश दिए हैं। यहां से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर आस्था धर्मकांटा पर ट्रांसफार्मर पर मीटर नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने रास्ते में किसान विनोद लोधी और विनोद रघुवंशी जो की खरेह के रहने वाले हैं उनसे पूछा कि क्या आपके गांव में बिजली है और स्वयं ग्रामीणों के साथ जायजा लेने के लिए गांव पहुंचे। खरेह सब स्टेशन पर लाइट न होने से अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए। प्रतिदिन की खपत की जानकारी ली। सबस्टेशन पर कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर और मेंटेनेंस कार्य के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने जेई को मौके से ही फोन लगाकर नाराजगी व्यक्त की और सब स्टेशन पर लाइट न होने के बारे में पूछा। सब स्टेशन पर उपस्थित कर्मचारी पृथ्वी लोधी से भी जानकारी ली! उन्होंने बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए हैं अन्यथा कार्यवाही होगी।
भ्रमण के दौरान डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र यादव और विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट