बोहोड़ापुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन दहाड़े स्प्लेंडर बाइक उठा ले गए चोर

0

 


ग्वालियर । खबर ग्वालियर के बोहोड़ापुर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां  आए दिन चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है अब तो दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे देते हैं बता दें वोहोड़ापुर थाना क्षेत्र गुरु नानक कॉलोनी में रहने वाले यूनुस वेग ने जानकारी देते हुए बताया मैं अपनी दुकान से दोपहर 1 बजे खाना खाने के लिए घर आया था मेरी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका नंबर NF8351 है मैने घर के पास खड़ी कर दी थी जिसे अज्ञात चोर उठा ले गए जब मैने आसपास तलाश की तो मेरी मोटरसाइकिल मुझे नहीं दिखी फिर मैंने आस पास के  सीसी कैमरे चेक कराए तो केमरे में चोर मोटरसाइकिल ले जाते दिखाई दिया जिसकी सूचना मैंने अपने थाने में जाकर दी पुलिस ने भी मेरी एफ आई आर कर कर आगे की जांच शुरू कर दी।

शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top