अत्यंत दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि राजेशकुमार, मुकेशकुमार झा के पूज्य पिताजी श्री पुरुषोत्तम दास जी झा का स्वर्गवास दि. 15 नवम्बर 2024 शुक्रवार को हो गया है।
अतः दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु श्री गंगाजी का पूजन व गंगभोज (पंगती) अगहन वदी 12, बुधवार दिनांक 27 नवम्बर 2024 को है।
कृपया पधारकर शोक-संतृप्त परिवार को धैर्य प्रदान करें।