शिवपुरी। जिले के पिछोर में जहां पर पिछोर उप जेल में दीपावली की भाई दोज पर्व के उपलक्ष में पिछोर जेल के जेलर अमरनाथ कटियार के द्वारा जेल के अंदर सभी बहनों भाइयों को बैठने की व्यवस्था की गई एवं सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सब जेल के अंदर जेल में बंद कैदी भाइयों से मिलने की व्यवस्था की है वहीं जेल के अंदर बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई गई एवं सभी बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की और समझाइश दी कि आगे ऐसा मौका ना आए और किसी के साथ भी ऐसा मौका ना आए की भाइयों को जेल जाना पड़े सभी भाई मिलजुल कर रहे हम ऐसी कामना करते हैं।
सुबह 10:00 से दोपहर 2: बजे तक जानकारी के अनुसार बताया हैं कि। भाई दूज पर बहिनों ने 75 कैदि भाइयों से तक लगभ 175 बहिनों ने की मुलाकात की और तिलक लगाकर मनाया पर्व।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट