शिवपुरी । मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार एवं जिला प्रशासन शिवपुरी के निर्देशानुसार 28 नवंबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय आईटीआई शिवपुरी में जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, शासकीय आईटीआई शिवपुरी द्वारा युवा संगम अंतर्गत रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप रोजगार मेला आयोजित किया गया।
रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले के लिए 208 आवेदकों ने ऑनलाइन तथा 127 आवेदकों ने ऑफलाइन पंजीयन कुल 335 आवेदकों ने पंजीयन कराया है। 7 कंपनियों में 135 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन हुआ। 2 कंपनियों में 42 अभ्यर्थियों का अप्रेंटिसशिप हेतु चयन हुआ एवं अप्रेंटिसशिप में चयनित आवेदकों को ऑफर लेटर भी वितरित किए गए। विभिन्न विभागों- जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, खादी एवं ग्रामोद्योग, उद्यानिकी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक तथा अंत्यावसाई द्वारा स्वरोजगार योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।