शिवपुरी l जानकारी के मुताबिक आदित्य गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता मेडिकल कॉलेज शिवपुरी का निवासी होकर प्रायवेट कार्य करता है। पूर्व में युवक का वाहन कमांक एम.पी.33/एम. एन/5076 बलराम धाकड के पुत्र विवेक धाकड के घर पर रखा हुआ था, जिसकी चाबी विवेक धाकड के पास ही थी। विवेक धाकड द्वारा युवक को बिना बताये उसका वाहन चलाने ले गया और मटका पार्क शिवपुरी के पास किसी अज्ञात व्यक्ति में युवक के वाहन से टक्कर मार दी गई जिस पर से विवेक धाकड द्वारा युवक को फोन करके सूचना दी गई कि आदित्य गुप्ता आपकी गाडी का मुझसे एक्सिडेंट हो गया है। जिस पर से युवक एवं विवेक धाकड पर अपराध कमांक 604/2024 शिवपुरी कोतवाली में अपराध दर्ज हुआ।
जिसके उपरांत युवक द्वारा दिनांक 05.11.2024 को वाहन कमांक एम.पी.33/एम.एन/5076 सुपुर्दगी पर लिया गया, जिस पर से विवेक धाकड के पिता बलराम धाकड द्वारा युवक को उसके फोन नं. 7974320380 पर कॉल कर अश्लील गालियां देने लगा एवं युवक कों कहने लगा कि मैं तुझे शिवपुरी आकर बताता हूँ। अगर एफ.आई.आर में मेरे बेटे का नाम नहीं काटा तो मैं तुझे शिवपुरी आकर देख लूंगा एवं युवक को अश्लील गालियां दी गई जो सुनने में बहुत बुरी है जिसकी रिकार्डिंग युवक के फोन में सुरक्षित है। युवक ग्वालियर वायपास पर प्रोटीन सप्लीमेंट की दुकान संचालित करता है। युवक को डर है कि बलराम धाकड द्वारा कोई भी अप्रिय घटना घटित की जा सकती है। इसलिए उसने एसपी ऑफिस पर जाकर गुहार लगाई है।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट