शिवपुरी l शिवपुरी जिले की पिछोर के जमीनी विवाद के विवाद में की थी गोली मारकर हत्या इसी के चलते के ग्राम बदरवास में हुई गोली कांड की घटना के आरोपीओ को दस दस हजार ईनामी के इनामियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा प्रकरण में शीघ्र कार्रवाई करने की की थी घोषणा घोषणा करते ही SDOP. प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करती हुई आरोपीगण संदेह आरोपियों के मोबाइल नंबर की CDR, के आधार पर साइबर सेल की मदद से एवं मुखबिर की सूचना से प्रकरण के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह माबई एस आई संजय लोधी b l दोहरे s. i. दीनदयाल शर्मा अरविंद यादव कमल सिंह बंजारा एवं अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट