कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र पूरणखेड़ी टोल प्लाजा के पास आलू से भरा ट्रक हाइवे की रेलिंग तोड़ अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना ट्रक ड्राइवर घायल हुआ हैं। जिसे उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद से आलू भरकर एक ट्रक महाराष्ट्र की ओर जा रहा था। इसी दौरान गुरूवार की सुबह ट्रक अनियत्रित होकर हाइवे के बीच डिवाइडर की रैलिंग को तोड़कर पलट गया। इस घटना फर्रुखाबाद का रहने बाला ट्रक ड्राइवर सर्वेश कुमार घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं। दुर्घटना की बजह ड्राइवर को नींद का झोखा आना बताया गया हैं।