अशोकनगर जिले के थे रहने वाले, देवता पूजन दीघोद गांव आये थे
शिवपुरी-जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे दीघोद कट पॉइंट पर एक कार ने दो बाइक सवारों को रौँद दिया। टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कार मोके से फरार हो गई। सूचना के बाद के बाद बदरवास पुलिस दोनों को बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची थी। यहां डॉक्टरों ने दोनों के मृत होने की पुष्टि कर दी।
अशोकनगर जिले के थे रहने वाले, देवता पूजने आये थे -
जानकारी के मुताबिक़ अशोकनगर जिले के नई सराय थाना क्षेत्र के रसुल्ला बुजुर्ग गांव का रहने वाला प्रेम नारायण ओझा (65) गांव के रहने वाले 25 साल के ब्रजेश केवट के साथ बदरवास थाना क्षेत्र के दीघोद गांव दीपावली पर अपने देवताओं के पूजन के लिए आया हुआ था। बापसी के दौरान गुना-शिवपुरी फोरलेन हाइवे दीघोद कट पॉइंट पर एक कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। बाद ने ड्राइवर कार सहित मौके से फरार हो गया था। इस घटना में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बदरवास पुलिस ने अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया हैं।