शिवपुरी । जानकारी के मुताबिक प्रदीप राठौर पुत्र भरोसी लाल राठौर इंदिरा कॉलोनी फिजिकल रोड शिवपुरी का निवासी है। युवक के घर में बाहर की तरफ चक्की की दुकान है।
बीते रोज 22/11/2024 को जैसे ही युवक दुकान से घर के अंदर गया तब कोई व्यक्ति दुकान में घुसा और तुरंत ही 50 किलो का गेहूं का कट्टा उठाकर ले गया। जिसका अभी तक कोई अता पता नहीं चला है। घर के आस पास पड़ोस में रहने वाले लोगों के यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं लेकिन उन्होंने अपने सीसीटीवी कैमरे में देखने से इनकार कर दिया है।
युवक ने बताया कि चोरी की यह तीसरी घटना है, पूर्व में भी नवदुर्गा में एक महीने पूर्व भी उसकी चक्की से आटे के कट्टे की चोरी हो गई थी। जिसका वजन 40 किलो था एवं दिवाली पर भी उसकी नई साइकिल की चोरी हो गई थी। युवक ने पुलिस से गुहार लगाई है।