शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले मे मादक पदार्थ एवं शराब की रोकथाम आदेशित किया गया था एवं जीरो टोलरेंस के निर्देश दिये थे उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे,एवं एस.डी.ओ.पी.अनुभाग पिछोर के मार्गदर्शन में दिनांक 15.11.2024 को दिन 10 .42 बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पहाडिया के पास कच्चा रास्ता ग्राम हीरापुर मे विवेक लोधी पुत्र शिशुपाल लोधी एवं पुष्पेन्द्र वंशकार पुत्र सुरेश वंशकार निवासीगण गरैठा एक मोटरसाईकल क्रमांक एमपी32जेडसी4027 से हीरापुर गांव के पास अबैध रुप से गांजा बेचने की फिराक मे खडे हैं। तब हमराही फोर्स के पहाडिया के पास कच्चा रास्ता ग्राम हीरापुर पहुंचे तो मोटरसाईकल क्रमांक एमपी32जेडसी 4027 हीरो स्पेलेण्डर पर दो व्यक्ति बैठे दिखे जो बीच मे एक सफेद रंग के कट्टा जिसमे कुछ भरा हुआ था रखे थे ,दोनो व्यक्तियों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर पकड नाम पता पूछा तो मोटरसाईकल चलाने वाले ने अपना नाम विवेक लोधी पुत्र शिशुपाल लोधी उम्र 19 साल निवासी गरैंठा एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पुष्पेन्द्र पुत्र सुरेश वंशकार उम्र 21 साल निवासी ग्राम गरैठा थाना पिछोर का होना बताया ,मोटरसाईकल पर रखे प्लास्टिक के कट्टे की तलासी ली गई तो उसमे 5 किलो 500 ग्राम अबैध सूखा गांजा पाया गया , आरोपीगण विवके लोधी एवं पुष्पेन्द्र वंशकार से गांजा रखने , बेचने एवं परिवहन करने के संबंध मे लायसेंस चाहा तो न होना बताया तब आरोपीगण विवके लोधी एवं पुष्पेन्द्र वंशकार से अपराध क्रमांक 0/2024 धारा 8/20 मे उक्त 5 किलो 500 ग्राम अबैध सूखा गांजा एवं अपराध मे प्रयुक्त मोटरसाईकल क्रमांक एमपी32जेडसी4027 जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया आरोपीगण से सप्लायरों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
जप्त मसरुका – (1) 5 किलो 500 ग्राम सूखा गांजा कीमती करीबन 110000 रुपये
(2) एक हीरो स्पेलेण्डर मोटरसाईकल क्रमांक एमपी32जेडसी402 कीमती 80000 रुपये
उक्त कार्यवाही मे निरी. सुरेश शर्मा ,उनि अरबिंद जाट ,प्र.आर. 776 नीतू सिंह , आर.1046 बलराम अहिरवार ,आर. 1073 अनूप , आर. 363 जयवीर ,आर. 781 हेमसिंह , आर. 717 देवेश ,म.आर. 577 हनीराजा चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट