शिवपुरी: पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को आज दिनांक 06.11.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ईको स्पोर्ट सफेद रंग की गाडी क्रमांक यूपी 15 बीपी 9345 शिवपुरी तरफ से अबैध शराब लेकर झांसी तरफ जा रही है तभी जीतू ढाबा हाईवे रोड पर जाकर चैकिंग लगाई गई तभी एक सफेद रंग की ईको गाडी क्रमांक यूपी 15 बीपी 9345 आती दिखी जिसे हमराय फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया कार चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अलोक यादव पुत्र स्व. परमेश्वर दास यादव उम्र 22 साल निवासी ठकुरापुरा थाना बबीना जिला झांसी उ.प्र. नाम बताया गाडी को चैक किया गया तो गाडी से 22 पेटी देशी प्लेन मदिरा मिली जिन्हे खोल कर चैक किया गया तो प्रत्येक कार्टून मे देशी मदिरा प्लेन शराब के 50-50 काव्टर भरे शील बंद मिले जिन्हे जप्त किये गये जिसकी कीमती करीबन 88 हजार रुपये है एव एक ईको गाडी क्रमांक यूपी 15 बीपी 9345 को जप्त किया गया जिसकी कीमती 05 लाख रुपये है आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 835/24 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया
बरामद माल: 22 पेटी देशी प्लेन शराब कुल कीमती 88 हजार रुपये एक ईको गाडी जिसकी कीमती लगभग 05 लाख रुपये
कुल कीमत - 05 लाख 88 हजार रुपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 विनोद छावई, उनि बी.आर पुरोहित सउनि प्रवीण त्रिवेदी , आर हरेन्द्र गुर्जर , आर राधेश्याम जादौन , आर सुरेन्द्र रावत , आर मत्स्येन्द्र गुर्जर की भूमिका रही..!!!