शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 15.11.2024 को थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मनोज उर्फ भण्डारी पुत्र रामचरण गुप्ता निवासी अमोला का क्लोथरा पेट्रोल पम्प के आगे हाइवे रोड किनारे स्मैक बेचने के लिए खडा है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान क्लोथरा पेट्रोल पम्प के आगे हाइवे रोड किनारे पहुंचे तो वहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मनोज उर्फ भण्डारी पुत्र रामचरण गुप्ता उम्र 44 साल निवासी नया अमोला नम्बर 02 थाना अमोला जिला शिवपुरी का होना बताया संदेही की तलाशी लेने पर दाहिनी तरफ पैंट की जेब से पारदर्शी पॉलीथिन की थैली जिसमें 15.80 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 03 लाख रुपये एव वाये तरफ पैन्ट की जेब मे एक इलेक्ट्रोनिक तौलकांटा व कागज की 10 पर्ची मिली जिसकी कीमती 02 हजार रुपये बरामद कर विधिवत जप्त किया गया। तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी मनोज उर्फ भण्डारी गुप्ता निवासी अमोला के विरूद्ध अप.क्र. 863/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से स्मैक सप्लायर के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
बरामद माल-
01. 15.80 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 03 लाख रुपये।
02. एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 02 हजार रुपये। 03. कुल माल मशरूका 03 लाख 02 हजार रूपये।
इनकी रही भूमिका - थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री विनोद छावई, सउनि चरन सिह, सउनि प्रवीण त्रिवेदी आर.338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 895 राधेश्याम सिहं जादौन, आर 965 सुरेन्द्र रावत, आर 1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर , आर.चा. 117 रामअवतार गुर्जर
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट