झांसी । झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में कल देर रात्रि अचानक शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई आग का धुआं उठता देख स्टाफ में हड़कंप मच गया यह आग बच्चा वार्ड में लगी,जहां बच्चों के परिजन भी उपस्थित थे ,
यह जानकारी जब मुख्यमंत्री पहुंची तब उप मुख्यमंत्री देर रात्रि बृजेश पाठक झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए तुरंत स्थिति का मौका मुआयना किया ,
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आप शॉर्ट सर्किट लगने के कारण लगी है फिलहाल आग पर काबू पा लिया है और स्थिति सामान्य है लेकिन परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है , किसकीलापरवाही के कारण यह आग लगी है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा फिलहाल उप मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना का संज्ञान लिया है और मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है ।सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिजनो को पांच पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता की घोषणा के साथ 12 घण्टे के अंदर हादसे की रिपोर्ट मांगी
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट