शिवपुरी शहर की होनहार बेटी नीतू उचारिया ने किया मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षा वर्ग 1 में द्वितीय स्थान परिवार में खुशी का माहौल

0

 


शिवपुरी। शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 15 फतेहपुर क्षेत्र के रहने वाले  दिनेश उचारिया की पुत्री  नीतू उचारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में हुए  उच्च माध्यमिक शिक्षा वर्ग एक के एग्जाम में एस सी कैटेगरी में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपने समाज और परिवार का नाम रोशन किया है  उनके प्रथम आगमन पर उनके परिवार के लोगों ने आतिशबाजी और  ढोल ताशो के साथ में  होनहार  बिटिया का शानदार तरीके से स्वागत किया गया उनके पिता दिनेश उचारिया ने बताया कि नीतू शुरू से ही पढ़ने लिखने में  शिवपुरी जिले के फतेहपुर क्षेत्र में शिवपुरी पब्लिक स्कूल से 12वीं कक्षा में बायोलॉजी सब्जेक्ट से सीबीएसई बोर्ड से प्रथम स्थान प्राप्त करके शिवपुरी पब्लिक स्कूल टॉप किया इसके बाद आगे की पढ़ाई में बायोलॉजी से बीएससी कंप्लीट की और जूलॉजी से एमएससी कंप्लीट करके कंपटीशन की तैयारी की उच्च माध्यमिक शिक्षा वर्ग एक  मै प्रथम एग्जाम में नीतू ने  मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करके अपनी समाज और परिवार का नाम रोशन किया है वर्तमान में नीतू की पोस्टिंग खंडवा जिले के पुनासा हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई है

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top