आरोपी के कब्जे से हाथ के देशी पटाखे बनाने का विस्फोटक पाउडर वजन करीब 07 किग्रा कीमती 37000 रुपये की जप्त किया

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में दीपावली के त्यौहार पर अवैध पटाखे बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु कल दिनांक 31.10.24 को मुखबिर सूचना मिली कि राजामहादेव मोहल्ला पिछोर में मुरारीलाल कड़ेरे, आबादी बस्ती में जोशियाना मोहल्ले में अपने पुराने मकान के सामने नया निर्माणीधीन मकान के पीछे देशी पटाखे बनाने का कार्य कर रहा है और हाथ के बने हुये पटाखे बाजार में विक्रय करने के लिये घर में रखा है वहां पर बस्ती हैं व आम जनता को जनहानि पहुंचा सकता है सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स के साथ मकाने के पीछे एक गड्ढे में चैक किया. तो गड्‌ढे में देशी पटाखे बनाने का विस्फोटक बारूद (पाउडर) वजन करीबन 07 किग्रा. एवं हाथ से बने हुये देशी पटाखे तथा निर्माण करने के लिये सामग्री कुल सामग्री कीमती करीबन 37000/-रुपये की मिली. आरोपी मुरारी लाल पुत्र मोतीलाल कड़ेरे उम्र 65 साल निवासी जोशियाना मोहल्ला राजमहादेव पिछोर से उपरोक्त पटाखे बनाने की जगह आबादी क्षेत्र के बीच में होने से मानव जीवन को संकटापन्न की स्थित उत्पन्न होने से आरोपी के पास कोई वैध लायसेंस नहीं होने से उसके कब्जे से उक्त अवैध रूप से पाई गई विस्फोटक पाउडर व पटाखे बनाने की सामग्री को धारा 288 बीएनएस के अंतर्गत एवं धारा १ख विस्फोटक अधि, के तहत समक्ष पंचान जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


बरामद मालः -


01. देशी पटाखे बनाने की बारुद वजन करीब 07 किग्रा., 70 नग हाथ के बने देशी धमाका (पटाखे) काले , दो लाल रंग के डिब्बे में पटाखे की लड़ी, एक खाकी रंग के कार्टून में देशी धमाके में प्रयोग करने वाली बारूद की बत्ती जिसमें करीब 700 पीस, हाथ के बने देशी पटाखे बनाने के लिये प्रयोग में लाये जाने वाले खाली खोखा करीब 150 नग, एक प्लास्टिक का तसला जिसमें बारुद चिपकी हुई है, दो नग लाल रंग के हाथ के बने देशी पटाखा तीव्र आवाज वाले कुल कीमती करीबन 37000/- रुपये

भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिहं मावई, उनि बीएल दोहरे, सउनि जहान सिंह, प्रआर. दीपक श्रीवास्तव, आर. धर्मेन्द्र लोधी, आर. देशराज गुर्जर, आर, अरूण मेवाफरोस, आर. मांगीलाल गुर्जर, आर. रवि कौरव, आर. माधव शंकर शर्मा, एनआरएस नरेन्द्र लोधी, एनआरएस बालकिशन लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top