शिवपुरी, सेसई। ग्राम सेसई सड़क मैं इन दिनों शेरों वाली माता मंदिर प्रांगण मैं, माता मूर्ति की स्थापना के साथ सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भी आयोजन चल रहा है।
कथा वाचक वालयोगी पं वासुदेव नंदिनी भार्गव ने भगवान श्री कृष्ण की रासलीला ,महारास का आध्यात्मिक रहस्य वतलाया। उन्होंने कहा कि रासलीला कोई नृत्य मात्र नहीं अपितु जीव और ईश्वर का मिलन है।
रासलीला तो भागवत का फल है, परमात्मा आनंद स्वरूप है,एक एक गोपी के साथ एक एक कृष्ण, रासलीला के चिंतन मात्र से ही काम वासना नष्ट होती है अतः भक्ति मार्ग में भावना और श्रद्धा के विना सिद्धि नहीं मिल सकती।
रासलीला की कथा के वाद रुक्मिणी विवाह भी संपन्न हुआ जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने भाग लेकर आनंदित होते हुए नाच गाकर धर्म लाभ लिया।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट