स्वास्थ विभाग टीम ने अवैध क्लीनिक के साथ पेथोलॉजी लेब को किया सील

0

 


शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर में जांच करने पहुंची स्वास्थ विभाग की टीम ने डॉक्टर बन कर मरीजों का ईलाज करने बाले भुजबल कुशवाह की क्लीनिक को सील किया वहीं दूसरी ओर बालाजी पेथोलॉजी के नाम से संचालित लैब भी सील की गई।

पूरा मामला कुछ ईस तरह सामने आया है नरवर में रहने बाला सुनील भारती बीमारी के चलते भुजबल कुशवाह की दुकान पर ईलाज कराने गया था लेकिन डॉक्टर बनकर ईलाज करने बाले भुजबल कुशवाह ने मरीज को इंजेक्शन लगा दिया थोड़ा समय बीतने के बाद पीड़ित मरीज सुनील की हालत और बिगड़ी नरवर स्वास्थ केंद्र पर इलाज के बाद परिजनो ने शिवपुरी मेडिकल में भर्ती कराकर जनसुनवाई में भुजबल कुशवाह के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की। शिकायत के बाद जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिश्वर ने डीएसओ डॉ सुनील कुमार खंडोलिया, बीएमओ डॉ लालजन शाक्य,और एएसओ इंद्र प्रकाश को जांच के लिए नरवर रवाना किया टीम ने नरवर सीबीएमओ डॉक्टर एल डी शर्मा के साथ नरवर में संचालित क्लीनिकों की जांच की जिसमें भुजबल कुशवाह के पास क्लीनिक संचालित करने के दस्तावेज नहीं मिले साथ ही बीमार मरीजों के खून की जांच करने बाली बालाजी पेथोलॉजी लैब पर दस्तावेजों की जांच की गई तो वहां भी दस्तावेज नहीं मिले टीम के द्वारा दोनों दुकानों को मौके पर सील कर कार्यवाही की गई।नगर में जांच करने बाली टीम की जानकारी मिलते ही अवैध तरीके से बीमारी का इलाज ओर बीमारी की जांच करने बाले अपनी दुकानों को बंद करके भाग गए।


बाइट 1- संतोष भारती पीड़ित मरीज


 बाइट 2- बशरअली महामंत्री जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा 


बाइट 3- सुनील कुमार खंडोलिया डी.एच.ओ 1

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top