थाना करैरा पुलिस द्वारा अबैध विस्फोटक फटाखे किये जप्त

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड जी के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव, अबैध विस्फोटक फटाखे की धरपकड जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09.10.2024 को थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि महिन्द्रा कंपनी की छोटी लोडिंग गाडी क्रमांक MP33ZE2758 में अबैध रूप से फटाखे भरकर हाइवे से दिनारा तरफ जा रही है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान टीला चौराहा पर पहुंचे मुखविर द्वारा बताये हुई छोटी लोडिंग गाडी आती दिखी जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोक कर चैक किया तो लोडिंग में गत्ते के 26 कार्टून छोटे बडे रखे हुए मिले जिन्हे खोल कर चैक किये तो कार्टूनो के अंदर फुलजडी, बम, सुतली बम, अनार आदि प्रकार के फटाखे भरे हुए थे बाद चालक का नाम पूछा तो अपना नाम रविन्द्र रजक पुत्र उम्मेद रजक उम्र 25 साल निवासी बिल्हारी थाना गोबर्धन हाल करोंदी कॉलोनी शिवपुरी का होना बताया पटाके के संबंध में लायसेंस चाहा गया तो उसके पास कोई बैध लायसेंस न होना बताया तथा सुरक्षा हेतु कोई अग्निशामक यंत्र आदि न होना पाया गया आरोपी का यह कृत्य आपराध धारा 5 विस्फोटक अधिनियम 1884 के अधीन दण्डनीय पाये जाने से लोडिंग गाडी एव गत्ते के 26 छोटे बडे फटाखे के कार्टून को जप्त किया गया है।

बरामद माल- 01.एक लोडिंग गाडी क्रमांक MP33ZE2758 जिसकी कीमती 07 लाख रुपये। 

02.फटाखे के 26 कार्टून छोटे बडे कीमती 02 लाख रुपये। कुल कीमती 09 लाख रुपये

भूमिका- थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई उनि बी. आर. पुरोहित, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर अभयराज सिहं, आर. हरेन्द्र गुर्जर, आर राधेश्याम सिहं जादौन, आर  सुरेन्द्र रावत

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top