शिवपुरी। शहर के कमलागंज के रहने वाले पप्पन खान पुत्र अमजद खान ने जानकारी देते हुए बताया की उसके पिता ने नोहरी कलां में आदिवासियों से 13 बीघा जमीन खरीदी थी। जिसमे अब आदीवासी उसे खेती नही करने दे रहे हैं। एवं झूठा केस लगाने की धमकी दे रहे हैं। जिसकी शिकायत उसने थाने पर की पर सुनवाई ना होने के चलते आज गुरुवार की दोपहर साढ़े 12 बजे एसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट