ट्रक में जिंदा जले ड्राइवर और क्लीनरः टायर फटने से पलटा, केबिन में फंसे रह गए दोनों; हरियाणा जा रहा था ट्रक

0


शिवपुरी।
शिवपुरी में खूबत घाटी पर एक ट्रक में आग लग गई। ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकलने का समय तक नहीं मिला। वे दोनों जिंदा जल गए।

ट्रक प्याज लेकर कर्नाटक के बीजापुर से हरियाणा के फरीदाबाद जा रहा था। घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे की है। टायर फट जाने से ट्रक पलट गया था। ड्राइवर रिजवान अंसारी (32) और क्लीनर मोनू बड़क (32) केबिन में फंस गए। दोनों घायल हो गए थे। वे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी आग भभक गई। मौके पर पहुंची दो फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। दोनों के शव बुरी तरह जल गए।


शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ट्रक राजस्थान के मांगेराम का था। रिजवान हरियाणा के मेवात और मोनू बड़क छत्तीसगढ़ का रहने वाला था।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top