शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौर द्वारा पशुओं के प्रति क्रूरता एवं गौवंश वध के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था एवं जीरो टालरेंस के निर्देश दिये थे। उक्त आदेश के पालन निर्देशन मे पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे खनियांधाना पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की विदिशा तरफ से दो ट्रक भैसों और पड़ो के भरे आ रहे हैं जो कटने के लिये आगरा तरफ जा रहे हैं उक्त सूचना के आधार पर रेड्डी चौराहा पर चैकिंग लगाई गई तो कुछ देर बाद चंदेरी तरफ से दो ट्रक आते दिखे जिन्हे रोक कर चेक किया तो ट्रकों के डालों में पार्टीशन बनाकर भैसों के पैर सिर बांधे हुये ठूस ठूस कर भरी हुई पाई गई। एक ट्रक जिसमें 30 नग भैंसों से भरे ठूस ठूस कर चालक का नाम पता मुन्ना पुत्र रफीक खान निहालगंज जिला धौलपुर राजस्थान दूसरे ट्रक में 34 नग बडी भैसे एवं एक पडा ठूंस ठूस कर भरे थे के चालक कपिल शर्मा पुत्र राजू शर्मा निवासी सिंरोज जिला विदिशा म०प्र० दोनों ट्रकों के चालकों एवं भैंस मालिकों से भैंसो के परिवहन एवं भैंसो के खरीदी के संबंध में कागजात चाहे गये तो न होना बताया तब आरोपीगण से उक्त 65 नंग भैसें कीमती 1950000 रुपये एवं दो 14 चक्का ट्रक कीमती 4000000 रुपये जप्त कर अरोपीगणों के विरुद्ध पशु क्रूरता के अधिनियम तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया है।