शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिहं राठौड़,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस कोलारस द्वारा चलाए जा रहे जिला बदर के आरोपियों के चैकिंग अभियान के पालन में दिनांक 19.10.2024 को दौराने जिला बदर चैकिंग मुखबिर द्वारा सूचना पर से जिला बदर आरोपी बलवन्त पुत्र रामचरण रावत उम्र 40 साल निवासी ग्राम रिझारी द्वारा श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय शिवपुरी के आदेश का उल्लघन करना पाया जाने से तथा जिला बदर अवधि पूर्ण होने से पहले ही थाना क्षेत्र में घूमते पाये जाने से उक्त जिलाबदर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध धारा 223 बीएनएस एवं 14 रा.सु.अधि 1990 पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय कोलारस में पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. विवेक यादव, का.सउनि राजपाल सिंह यादव, का.सउनि दिनेश यादव, आर.719 सुखवीर जाट, आर.883 अनूप जाट, आर. 1063 शिववीर सिहं की सराहनीय भूमिका रही है ।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट