शिवपुरी। शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के दुल्हई गांव के रहने वाले मोहर सिंह जाटव पुत्र काशीराम जाटव ने जानकारी देते हुए बताया की गांव का ही केशव सिंह लोधी पुत्र कोमल सिंह लोधी उनकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहता हैं। जिसका उन्होंने विरोध किया तो दबंगों ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट करते हुए उनका सामान फेंक दिया। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने पर दर्ज कराई पर सुनवाई ना होने के चलते आज मंगलवार की शान 4 बजे एसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।