शिवपुरी पुलिस द्वारा आगामी नवदुर्गा महोत्सव एवं त्योहारों के मद्देनजर थाना स्तर पर ली गई शांति समिति की बैठक, पुलिस द्वारा त्योहारों मे शांति एवं आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिये लोगों से की अपील

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौर द्वारा आगामी नवदुर्गा महोत्सव एवं आगामी त्योहारों को लेकर सभी थाना प्रभारियों एवं समस्त एसडीओपीगणों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक लेने के लिए निर्देशित किया गया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव मुले के मार्गदर्शन में थाना पिछोर, खनियाधाना, बदरवास, फिजीकल, बम्हारी, तेंदुआ, कोतवाली, एवं मायापुर में थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के धार्मिक गुरूयों एवं झांकी आयोजकों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में सभी को पुलिस द्वारा आयोजकों से की जा रही निम्न अपेक्षाओं के बारे में बाताया गया।

1. सभी झांकियां पूर्व से निर्धारित स्थानों पर ही लगाई जाए एवं झाकी के चारों ओर बैरीकेटिंग हो।

2. पाण्डालों में प्रकाश व्यवस्था हेतु लगे बिजली के तारों को खुला न छोड़ें।

3. आगजनी से सुरक्षा हेतु अग्निशामक यंत्र एवं रेत आदि रखेंगे। 

4.  प्रतिमा स्थल एवं चल समारोह के दौरान प्रयोग होने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही इनका प्रयोग करें।

5. पाण्डाल में सुरक्षा हेतु रात्रि में भी कम से कम एक कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

6. माता की झांकी के चल समारोह को पूर्व से निर्धारित पारंपारिक मार्ग पर ही निकालें ।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top