पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे आगामी त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस लाइन शिवपुरी में बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

0

 


शिवपुरी। आगामी त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस अधीक्षक शिववुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे आज दिनांक को पुलिस लाइन शिवपुरी मे बलवा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है ।  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, सीएसपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी, डीएसपी एजेके अवनीत शर्मा एवं रक्षित निरीक्षक शिवपुरी अनिल कवरेती की मौजूदगी में बल्वा मॉक ड्रिल रिहर्सल परेड का आयोजन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी कोतवाली निरी. रोहित दुवे, थाना प्रभारी देहात निरी. रत्नेश सिंह यादव, थाना प्रभारी फिजीकल नवीन यादव, थाना प्रभरी यातायात र.निरी. धनंजय शर्मा, थाना प्रभारी महिला थाना निरी. सोनम रघुवंशी, सूबे. अरुण प्रताप सिंह जादौन, सूबे. भानु प्रताव सिंह, सूबे. नीतू अवस्थी, सूबे. प्रियंका घोष व पुलिस लाइन के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों समेत पुलिस जवानों ने भाग लिया । 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त जवानों को संबोधित करते हुए बलवा ड्रिल परेड का महत्व बताया एवं कानून व्यवस्था के दौरान विपरित परिस्थितियों में क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए एवं पुलिस जवानों की जिम्मेदारी होती हैं इस बारे मे विस्तृत मार्गदर्शन दिया ।

बल्वा मॉक ड्रिल रिहर्सल परेड में पुलिस जवानों की अलग-अलग पार्टीयां टियर गैस पार्टी, लाठी पार्टी, राइफ़ल पार्टी, मेडिकल पार्टी, वाटर केनन पार्टी बनाकर कर अपना-अपना कार्य तय कर दिशा निर्देश दिए गए । इसके पश्चात अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों से पुलिस ने बातचीत की एवं समझाने की कोशिश की गयी किन्तु लोगों की भीड़ अचानक उग्र हो गई एवं पुलिस पर पथराव करने लगे । भीड़ को उग्र होते देख पुलिस ने पहले उन्हें चेतावनी दी, इसके बाद भी वे नहीं माने तो उग्र हुई भीड़ पर टियर गैस के गोले दागे तब भी प्रदर्शनकारी सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे । इसके बाद पुलिस टीम द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से चेतावनी दी किन्तु प्रदर्शनकारियों को उग्र होता देख कर पुलिस टीम द्वारा लाठी चार्ज किया गया । इसके बाद अनियन्त्रित भीड़ को रोकने एवं सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान से बचाने के लिए मजिस्ट्रेट के आदेश उपरांत फायर किए गए, जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी घायल हो गए एवं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए जिन्हें उपचार हेतु डॉक्टर की टीम द्वारा एम्बुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया । बलवा मॉक ड्रिल में दोनों ही भूमिकाओं में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी थे, कानून-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तथा विपरित परिस्थितियों में भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए अमले को प्रशिक्षण देने और अपनी क्षमताओं की परख करने के लिए समय-समय पर इस तरह की मॉक ड्रिल आयोजित की जाती है, ताकि कानून व्यवस्था ड्यूटी, धरना-प्रदर्शन इत्यादि के दौरान विपरित परिस्थितियों में पुलिसकर्मी अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर भीड़ नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें ।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top