थाना करैरा पुलिस द्वारा मोबाइल टावर से चोरी गया माल किया बरामद

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, चोरी, अवैध शराव, ईनामी बदमाशो की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में थाना करैरा के अप० क्र0 753/2024 धारा 303 बीएनएस की विवेचना के दौरान आरोपी छोटू पुत्र रामकिशन ढीमर उम्र 21 साल निवासी करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी को विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी, आरोपी छोटू ढीमर ने बताया कि दिनांक 08.10.2024 को रात मे चाँद दरवाजा पर स्थित मोबाइल टावर से केबिल चोरी की थी जिसको जला कर मैने पीतल निकाल ली है जिसकी कीमती लगभग 8000 रुपये है जिसे विधिवत जप्त किया गया है। आरोपी से अन्य चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद छावई, सउनि प्रवीण त्रिवेदी आर0 हरेन्द्र गुर्जर आर

राधेश्याम जादौन, आर.मत्स्येन्द्र, आर.सुरेन्द्र रावत

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top