शिवपुरी पुलिस द्वारा महिलाओं व बालिकाओं पर होने बाली यौन हिंसा की रोकथाम हेतु नगर रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिये पुलिस परेड ग्राउण्ड मे एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे नगर एवं शहरों में महिला तथा बालिका हिंसा के क्षेत्र में बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम में सामुदायिक पुलिसिंग का सहयोग लिये जाने के लिये नगर रक्षा समितियों के गठन व प्रशिक्षण के लिये शिवपुरी पुलिस द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। आज दिनांक 22.10.2024 को पुलिस परेड ग्राउण्ड शिवपुरी मे एक दिन के प्रशिक्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे अति. पुलिस अधीक्षक शिववुरी संजीव मुले के द्वारा प्रिशिक्षण का उद्दघाटन करते हुये कार्यक्रम के विषयवस्तु पर प्रकाश डालते हुये कार्यक्रम के उद्देश्यों को समझाया। इसके बाद कदम जन विकास संस्था से अनुपम साहू मैडम एवं उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम मे आये सदस्यों को शहर की नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के कौशल विकास किया जाने के लिये जेन्डर बेस वायलेंस, महिला सुरक्षा, बाल सुरक्षा एवं यौन हिंसा के खिलाफ जन जाग्रति विकसित करने हेतु तथा मोहल्ला व वार्ड स्तर पर गुड टच-बैड टच तथा यौन हिंसा के विरोध में लोगों को सचेत एवं प्रेरित करने का कार्य किया जाने के लिये प्रशिक्षित किया है। 

शिवपुरी पुलिस द्वारा जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे रक्षित निरीक्षक शिवपुरी अनिल कवरैति एवं निरीक्षक दीपक शर्मा द्वारा नगर रक्षा समिति के सदस्यों को नगर रक्षा समिति एवं ग्राम रक्षा समिति के अधिनियमों एवं कानूनों के बारे मे जानकारी देते हुये उनके कर्तव्यों के बारे मे व सामाजिक सुरक्षा हेतु "जिम्मेदार मर्दानगी यौन हिंसा की रोकथाम" विषय पर प्रशिक्षित किया गया है । प्रशिक्षण कार्यक्रम को आगे बढाते हुये महिला थाना प्रभारी निरी. सोनम रघुवंशी के द्वारा सभी सदस्यों को महिलाओं से संबंधी अधिनियमों एवं नये कानूनों के बारे मे जानकारी देते हुये प्रशिक्षित किया गया है ।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top