नशे के खिलाफ बनाई शिवपुरी के कलाकारों ने टैली फिल्म

0


 शिवपुरी। शिवपुरी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं...एक़ शानदार Expert Crew टीम द्वारा एक टैली फिल्म बनाई गई जो कि नशे के खिलाफ है इसका शीर्षक है "टूटा चश्मा"।

जिसका प्रमोशन शहर के नंबर एक़ स्कूल में रखा गया। फिल्म का डायरेक्शन अमान राज और डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी मोनू नामदेव द्वारा की गई, जिसमे शहर के वरिष्ट रंगमंच के कलाकार और नए कलाकारों के साथ मिलकर एक नशे के खिलाफ टैली फिल्म बनाई जिसका उद्देश्य केवल समाज ही नहीं बल्कि देश में हर एक नशे की आगोश में डूब रहे लोगों को समझाइश देने और शहर ही नहीं बल्कि पूरे देश को नशा मुक्त करने के लिए यह टैली फिल्म में दिखाया गया है, नशे के खिलाफ मैसेज देने का एक सफल शानदार प्रयास किया गया है।

जहां इस फिल्म को यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी जो कि "Monu Namdev" चैनल पर प्रकाशित होगी।

इस फिल्म में अभिनय विधि अग्निहोत्री (छोटी काव्या), चेतना अग्रवाल (एसपी काव्या), बृजेश अग्निहोत्री ( प्रोफेसर प्रभात जी), राजेश ठाकुर (विलन जलाल), शालू गोस्वामी (जलाल की पार्टनर), दिव्यांश शिवहरे (विलेन का छोटा भाई विक्की), मोनू नामदेव (डॉन डीजे), उमेश भार्गव (प्रेस रिपोर्टर), भूमिका (प्रोफेसर प्रभात जी की बेटी संध्या), सोनम सोलंकी (डॉन डीजे की पार्टनर), विजय भार्गव (आर्मी ऑफिसर), गिरीश मिश्रा (ट्रेनर), दुष्यंत माथुर (पुलिस इंस्पेक्टर), कोमल सिंघल (सब इंस्पेक्टर), सुधीर चावला ( एसडीओपी), त्रिलोचन जोशी (फॉरेनसिक इंस्पेक्टर), तनु शर्मा ( स्केच आर्टिस्ट), जहांगीर खान (सीबीआई ऑफिसर), आज़ाद अफगानी (सब इंस्पेक्टर), अनिल कुशवाहा (ड्रग डीलर), हर्षवर्धन झा और हृदेश झा (काव्या के भाई), इत्यादि सभी का शानदार रोल शानदार अभिनय एक़ एक़ कैरेक्टर का। वहीं जकी खान और जहांगीर खान द्वारा इस फिल्म में अपनी सुंदर और सुशील आवाज में गाना गया।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top