म. प्र. उच्च शिक्षा विभाग के ग्वालियर संभाग जूडो टूर्नामेंट में शिवपुरी जिले की पुरुष टीम ने जीती चैंपियनशिप ट्रॉफी

0

 


शिवपुरी। प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय, शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया पीजी महाविद्यालय, शिवपुरी द्वारा दिनांक 23.10.2024 को श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर, शिवपुरी में ग्वालियर संभाग स्तरीय जूडो (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 5 जिलों ग्वालियर, गुना, दतिया, मुरैना और शिवपुरी की पुरुष एवं महिला जूडो टीम ने भाग लिया है। ग्वालियर संभाग जूडो पुरुष एवं महिला टीम के चयन के लिए भूपेन्द्र सिंह, आई.पी.एस. कॉलेज, ग्वालियर एवं डॉ. प्रमोद नरवरिया, शासकीय गांधी महाविद्यालय, बालाजी, महोना, भिण्ड चयन समिति सदस्य के रूप में उपस्थित रहे। शिवपुरी जिले से पुरुष वर्ग में 60 किलोग्राम वर्ग में युवराज सिंह राणा, 73 किलोग्राम वर्ग में उदित नारायण यादव, 81 किलोग्राम वर्ग में विकास और 90 किलोग्राम वर्ग में जुनैद बेग मिर्जा विजेता रहे और राज्य और अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। शिवपुरी जिला से महिला वर्ग में नैना शर्मा ने 48 किलोग्राम वर्ग में जीत हासिल कर राज्य और अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए अर्हता प्राप्त की। शिशुपाल सिंह रघुवंशी, यश प्रधान और जीतेन्द्र चौरसिया टूर्नामेंट के ऑफिशियल थे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव, प्राचार्य प्रो. महेंद्र कुमार, प्रो. पवन श्रीवास्तव एवं प्रो. दिग्विजय सिंह सिकरवार उपस्थित रहे तथा सभी भार वर्गों में विजेता एवं उपविजेता जूडो खिलाड़ियों को पदक प्रदान किए। इसके साथ ही सभी आदरणीय अतिथियों ने खिलाड़ियों को इस स्तर पर न रुकने बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने का प्रयास करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही सभी खिलाड़ियों को आगामी और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. महेंद्र कुमार ने कहा कि हम आप सभी को हर संभव और सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए यहां हैं और साथ ही खेल को हमेशा खेल भावना से खेलें।  महाविद्यालय की डॉ. पूनम सिंह - क्रीड़ा अधिकारी ने गजेंद्र सिंह परिहार, रत्नेश तिवारी, राहुल गोस्वामी और संदीप शर्मा के साथ मिलकर टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया। ग्वालियर संभाग के विभिन्न जिलों के सभी विजेता जूडो खिलाड़ी आगामी राज्य एवं अंतर विश्वविद्यालय जूडो प्रतियोगिता 2024-25 में प्रतिनिधित्व करेंगे।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top