दशहरा त्यौहार के अवसर पर शहर में इन स्थानों पर किया जायेगा रावण दहन

0


शिवपुरी। दिनांक 12/10/24 को दशहरा त्यौहार के अवसर पर शहर में तीन स्थानों पर रावण दहन किया जायेगा जिसमें पंजाबी परिषद शिवपुरी द्वारा सिध्देश्वर मंदिर प्रांगण पर रात्री में 19.30 बजे एवं मानव वेलफेयर सोसायटी शिवपुरी द्वारा गाँधी पार्क पर 20.30 बजे तथा नरसिंह मंदिर समिति द्वारा काली माता मंदिर झाँसी रोड पर 21.30 बजे रावण दहन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसमें चल समारोह भी निकाला जायेगा। दिनांक 12/10/2024 को शाम 05.00 बजे से 22.00 बजे तक आमजन के सुगम यातायात में कोई परेशानी न आये यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

सिध्देश्वर मेला ग्राउण्ड रावण दहन व्यवस्था

1. सिध्देश्वर मेला ग्राउण्ड पर रावण दहन के दौरान दो बत्ती से आने वाले सभी वाहन फिजीकल की तरफ डायवर्टे रहेंगें। मुख्य कार्यक्रम स्थल सिध्देश्वर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें। केवल रावण दहन देखने आने वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जावेगा जो निर्धारित पार्किंग स्थल हुसैन टेकरी पर वाहनें की पार्किंग करेंगें।

2. इसी प्रकार पुराना बस स्टैण्ड की तरफ से आने वाले वाहन नीलगर चौराहा एवं धर्मवीर घाटी तरफ डायवर्टेट रहेंगें। हुसैन टेकरी से सिध्देश्वर की तरफ जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेगें। 

3. मेला ग्राउण्ड में रावण दहन देखने वाले लोगों के वाहनों की लिए पार्किंग व्यवस्था हुसैन टैकरी पर रखी गई है।


काली माता मंदिर रावण दहन व्यवस्था

1. काली माता मंदिर पर रावण दहन के दौरान आईटीआई से आने वाले सभी वाहन गुना नाका एवं इमामवाडा की तरफ डायवर्टेट रहेंगें। आईटीआई से काली माता मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।

2. इसी प्रकार झाँसी तिराहा से काली माता मंदिर की ओर जाने वाले वाहन खेडापति मंदिर से राजपुरा रोड होकर डायवर्टेट रहेंगें। खेडापति से कालीमाता मंदिर की एवं नीलगर चौराहे से कालीमाता मंदिर की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें।

3. काली माता मंदिर पर रावण दहन देखने आवे वाले लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था ईदगाह के सामने रहेगी।


गाँधी पार्क रावण दहन व्यवस्था

1. गाँधी पार्क पर रावण दहन के दौरान व्हीआईपी रोड से आने वाले वाहन लालकोलेज रोड की ओर डायवर्टेट रहेंगें। एवं कस्टम गेट की तरफ से आने वाले वाहन हंस बिल्डिंग की तरफ डायवर्टेट रहेंगें।

2. गाँधी पार्क में रावण दहन देखने आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग गाँधी पार्क के अंदर ही पार्किंग व्यवस्था की गई है।


           यातायात पुलिस शिवपुरी रावण दहन कार्यक्रम देखने आने वाले लोगों से अनुरोध करती है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top