कोतवाली थाने मे सीएसपी और थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों ने किया शस्त्र पूजन, दशहरे पर्व पर निभाई सदियों पुरानी परंपरा

0

 


शिवपुरी। विजयादशमी पर्व के अवसर पर आज शनिवार की दोपहर ढाई बजे कोतवाली थाने में शस्त्रों की पूजा अर्चना की गई। 

कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में सुरक्षा का आशीर्वाद मांगा। 


शस्त्र पूजा की यह परंपरा आदि काल से चली आ रही है। इस दौरान सीएसपी शिवपुरी ने सभी पुलिसकर्मियों को लोगों की सुरक्षा करने की शपथ दिलाई। 


सीएसपी संजय चतुर्वेदी ने कहा लोक हित और लोगों की रक्षा के लिए पुलिस कार्य कर रही है। दशहरे के मौके पर सभी को बुरे कार्यो का त्याग का प्रण लेना चाहिए। 

उन्होंने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा पुलिस की सेवा निस्वार्थ होनी चाहिए। 

देश भक्ति और जनसेवा ही पुलिस का मुख्य कार्य हैं। 


कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था की कामना की। जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने भी बारी- बारी से शस्त्र की पूजा की और सुख समद्वि की मनोकामना मांगी।

 पूजन प्रकिया के आखिरी में आरती कर वाहन पूजन भी किया गया।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top