शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में दिनाँक 08.10.2024 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि पिछोर मायापुर रोड पर स्थित माँ बीजासेन होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट पर मंगल लोधी पुत्र लखन लोधी निवासी राजपुर का बीयर, अंग्रेजी, प्लेन शराब लेकर बेचने के लिये बैठा है मुखबिर सूचना पर सउनि जहान सिंह, सउनि दीन दयाल शर्मा, देशराज गुर्जर, धर्मेन्द्र लोधी, जितेन्द्र गुर्जर, रामनाथ रावत शासकीय वाहन पिछोर मायापुर रोड पर माँ बीजासेन होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट पर पहुंचे पुलिस की गाडी देखकर काउन्टर पर से उठकर एक व्यक्ति भागा जिसका काफी पीछा किया झाडिया होने के कारण वह भागने में सफल हो गया भागने बाले व्यक्ति को हमराही फोर्स ने मंगल लोधी पुत्र लखनलाल लोधी निवासी राजपुर का होना पहचाना जिसके रेस्टोरेन्ट के काउन्टर के पास चैक किया तो उसमें 90 केन बोल्ट कम्पनी की बियर की प्रत्येक बियर में 500 एमएल बियर भरी हुई है कुल 40 लीटर एंव 40 केन किंग फिसर कम्पनी की कुल 20 लीटर 45 क्वाटर जीनियस कम्पनी अग्रेजी शराब कुल 8 लीटर 500 एमएल एंव आरएस कम्पनी की 06 बोतल कुल 4 लीटर 500 एमएल एंव सफेद प्लेन के 80 क्वाटर कुल 14 लीटर 400 एमएल के मिले कुल बजन अग्रेजी शराब, बियर, क्वाटर प्लेन का 87 लीटर 400 एमएल कुल कीमत 50 हजार रूपये की मिली आरोपी मंगल लोधी अवैध रूप से शराब लेकर बेचने के लिये बैठा हुआ था आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिहं मावई, सउनि जहान सिंह, सउनि दीन दयाल शर्मा, सउनि अरविन्द यादव, देशराज गुर्जर, आर, धर्मेन्द्र लोधी, जितेन्द्र गुर्जर, रामनाथ रावत की सराहनीय भूमिका रही। शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट