अवैध शराब के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना पिछोर द्वारा आरोपी विनोद परिहार के कब्जे अवैध 80 लीटर कीमती 8000 रु. की हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया

0


शिवपुरी।  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में आज दिनाँक 13.10.2024 को मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाथ भट्टी की बनी कच्ची देशी शराब बेचने के लिए आईटीआई के सामने खाली मैदान मे बैठा हुआ है, मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु सउनि जितेन्द्र यादव मय फोर्स के रवाना होकर मुखबिर व्दारा बताये स्थान आईटीआई के सामने पहुंचे झाड़ियो की आड़ से देखा तो एक व्यक्ति माटी के टिले की आड़ मे छुपा हुआ दिखा जिस पर संदेह होने पर हमराह फोर्स की मदद से उसे घेर लिया जिसने अपना नाम विनोद पुत्र हरगोविन्द परिहार उम्र 20 साल निवासी ग्राम बदरखा का होना बताया जिससे बारिकी से पूछा तब उसने बताया कि मैने पास मे दो कैन शराब की छुपा रखी है जिन्हे बेचने के लिये बैठा हूँ तब विनोद परिहार के कब्जे से दो प्लास्टिक की 40-40 लीटर की कैनों में कुल 80 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब मिली जो अवैध होने से आरोपी विनोद परिहार के कब्जे से कुल 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 8000 रु. को पुलिस व्दारा विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया बाद पुलिस व्दारा आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

बरामद मालः- 01. दो प्लास्टिक की कैन जिसमे 40-40 लीटर कुल 80 लीटर कीमती 8000 रु. की हाथ भट्टी की कच्ची शराब कुल कीमती 8000 रुपये । 

भमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिहं मावई, चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उनि संजय लोधी, सउनि जितेन्द्र सिंह यादव,  अंकित सिंह, अनिल यादव, रामनाथ रावत, माँगीलाल गुर्जर, सिरनाम सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top