थाना पिछोर पुलिस की कार्यवाही 75 लीटर कीमती 7500 रु. की हाथ भट्टी की कच्ची शराब व दो मो.सा. कीमती 1,50,000 रु. की जप्त व 1000 लीटर लहान कीमती करीब 01 लाख रुपये का नष्ट किया

0

 


शिवपुरी। अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में आज दिनाँक 11.10.2024 को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि ग्राम बदरवास मजरा कलरया में अवैध शराब तैयार कर विक्रय की जाती है स्थान ग्राम बदरवास मजरा कलरिया के बाहर बाडा होना बताया मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी पिछोर जितेन्द्र सिंह मावई व्दारा पुलिस टीम रवाना की गई, पुलिस टीम व्दारा मौके पर पहुंचकर दबीश दी गई तो कलरिया मजरा के पास में बने बाडे में तीन व्यक्ति प्साटिक की डिब्बो में कुछ सामान लिये दिखे जिनके पास दो मोटर साईकिले खड़ी थी पुलिस की गाडी को देखकर तीनो खेतो की ओर भागने लगे जिनका पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम आनन्द लोधी पुत्र शिवकुमार लोधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम बदरवास मजरा कलरिया का होना बताया जिसे साथ लेकर मोटर साईकिलो एंव उसके पास रखे डिब्बो के पास लाकर डिब्बो को खोलकर चैक किया तो पांचो डिब्बो में हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब करीबन 15-15 लीटर कीमती 7500/- रूपये की भरी मिली तब आनन्द लोधी से भागे हुए व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने एक व्यक्ति का नाम अपना बड़ा भाई शिशुपाल पुत्र शिवकुमार लोधी व दूसरे का नाम अपने ताऊ का लडका गजेन्द्र पुत्र इमरत लोधी निवासीगण ग्राम बदरवास मजरा कलरिया के होना बताया। आरोपी से शराब विक्रय करने व लाने ले जाने के संबंध में लायसेंस मांगा गया तो उसने अपने पास कोई लायसेंस नही होना बताया आरोपी आनंद को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर शराब जप्त की गई एवं बाडे मे बनी टपरिया में दो नीले रंग के ड्रमो एंव सफेद रंग के डिब्बो में रखे गुड लाहन करीबन 1000 लीटर कीमती करीबन एक लाख मौके पर समक्ष पंचान नष्ट किया गया। पुलिस व्दारा आरोपीगण आनंद लोधी, शिशुपाल लोधी व गजेन्द्र लोधी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।


बरामद मालः-


01. दो मोटर साईकिल कीमती करीबन 1,50,000 रु.


02. 75 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती करीबन 7500 रु.


03. नष्टीकरण किया गया 1000 लीटर लाहन कीमती करीबन 1,00,000 रु.


कुल कीमती 2,57,500 रुपये


भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिहं मावई, उनि बी.एल. दोहरे, सउनि सउनि जहान सिंह , सउनि अरविन्द्र यादव, सउनि दीन दयाल शर्मा, प्र.आर. 145 दीपक वास्तव, प्र.आर. 119 भूपेन्द्र सिंह, आर. 256 रामनाथ रावत, आर. 313 मांगीलाल गुर्जर, आर. 962 राघवेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top