शिवपुरी। दिनांक 18.10.24 को फरियादी उम्र 40 साल निवासी ग्राम खुरई ने उपस्थित थाना आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि दिनांक 12.10.24 को मैं कथा बांचने ग्राम गढ़रौली गया था, मैं कथा बांचकर करीब 03.00 बजे वापस आया तो मेरी बड़ी लड़की उम्र 16 साल की घर पर नहीं मिली जो बिना बताये कहीं चली गई रिपोर्ट पर अप. क्र. 508/24 धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में गुम बालक बालिकाओं की दस्तयाबी के संबंध दिये गये निर्देशों के पालन में थाना पिछोर पुलिस व्दारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए गुम/अपहृता को 05 दिवस के अंदर दिनाँक 23.10.24 को दस्तयाब किया गया ।
भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिहं मावई, उनि संजय लोधी, संतोष यादव, माँगीलाल गुर्जर, बचान सिंह, प्रदीप कौरव, भूपेन्द्र सिंह, रवि कौरव, राघवेन्द्र पाल, प्रीति यदुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट