चोरी के मामले मे शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, थाना इन्दार द्वारा चोरी गये नकदी 45000/-रूपये व सोने चाँदी के आभूषण कीमती 6 लाख रूपये के बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है

0

 


शिवपुरी। दिनांक 30.09.2024 को फरियादी निरपाल सिंह उर्फ सोनू पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह सिक्ख उम्र 39 साल निवासी ग्राम हरीपुर ने रिपोर्ट की कि दिनांक 29-30/09/24 की दरमियानी रात मे अपने घर के अलमारी व बक्से के ताले टूटू हुए थे जिनमे रखे नकदी 45000/- रूपये व पत्नि के तीन जोडी कानो के टोक्स (दो बडे एक छोटा), दो चैन सोने की, दो अंगूठी सोने की, एक जोडी चाँदी की पायल, एक जोडी एक एक बिछिया चाँदी की तथा बच्ची की पायल चाँदी की तथा माँ का एक हार सोने का, तीन चूडी सोने की, चार अंगूठी सोने की, तीन पैंडल (ताबीज) जिनमे धागा लगा था जिन्हे रात्रि मे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है उपरोक्त रिपोर्ट पर से थाना इंदार पर अपराध क्रमांक 227/2024 धारा 331 (3), 305 बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।

घटना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन मे थाना इन्दार की टीम बनाकर माल मुल्जिम की पतारसी की गई पतारसी के दौरान आरोपिया रमनदीप कौर से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा घर मे रखे नकदी व सोने चाँदी के जेवरात चोरी करना व सभी जेवरात लवप्रीत पन्नू सिक्ख को देना बताया आरोपीगण से चोरी गया सम्पूर्ण मसरूका 45000/-नकदी एवं सोने चाँदी के जेवरात कीमती 6 लाख रूपये कुल कीमती मसरूका 6,45,000/- रूपये जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त सराहनीय कार्य मे उ. नि. दिनेश सिंह नरवरिया थाना प्रभारी इन्दार, सउनि शत्रुघ्न सिंह भदौरिया, सउनि बजरंग सिंह जादौन, स.उ.नि. अजयपाल सायबर शाखा, उ.नि. सावित्री लकडा थाना कोलारस, स.उ.नि. किरन सोनी थाना बदरवास, प्र.आर. वहीद खान, प्र. आर. जितेन्द्र सिंह जाट, प्र.आर. हरीसिंह, प्र. आर. विकास सायबर सेल, आर. आलोक सिंह, आर. रवि कन्नोजी, आर. महेश सिंह, आर. सुनील कुमार भील, आर. रिंकू माहौर, आर. दामोदर सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top